गोमती नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही टीम सेव गोमती के युवाओं को हाल ही में गोला के उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव के द्वारा सम्मानित किया गया. सरदार रेशम सिंह पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के वार्षिकोत्सव उत्सव पर गोमती उद्धार में लगे युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया.
गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह के नेतृत्व में खीरी जिले के अंतर्गत गोमती सेवा के लिए शिक्षित युवाओं की एक टीम विभिन्न अभियान चलाकर कार्य कर रही है. इसमें समाज के सभी वर्गों का योगदान सम्मिलित है और वह सभी स्वच्छता अभियानों, गोमती तटों की स्वच्छता व पौधारोपण, ग्रामवासियों में नदी जागरूकता का प्रयास, गोमती यात्राएं, गोमती के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्वरुप को लोगों के सामने लाने का प्रयास करना, फोटोग्राफी प्रदर्शनी इत्यादि के जरिये गोमती को पुरातन स्वरुप में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जिले में साठा धान की खेती पर रोक लगाने में भी सेव गोमती टीम ने प्रयास किया है, जिसमें सफलता भी मिली.
इस मौके पर टीम के संयोजक विश्व प्रसिद्द वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह, सचिव मनदीप सिंह, सहसचिव बख्शीश सिंह, ओमप्रकाश मौर्या, अनूप बाजपेयी और प्रियांशु त्रिपाठी को सरदार रेशम सिंह वेलफेयर सोसायटी के माध्य्म से उपजिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव ने सम्मानित किया और उनके प्रयासों के लिए उन्हें नमन किया. इसके उपरांत सतपाल सिंह ने उपस्थित अतिथियों को प्रकृति की तस्वीरें भेंट की. साथ ही टीम ने वन बीट ऑफ केयर हॉस्पिटल द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प का भ्रमण किया.
इसके साथ ही सचिव मनदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में अभियान से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार की जा रही है, जिसका निर्देशन टीम सेव गोमती के सह सचिव व फिल्म मेकर बख्शीश सिंह कर रहे हैं, इसके जरिये समाज में नदी एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जायेगा.
बता दें कि गोमती नदी पीलीभीत से उद्गम होने के बाद लखीमपुर खीरी से होकर बहती है, जहां अतिक्रमण और नालों के प्रदूषण के चलते नदी सूख रही है और प्रवाह में भी कमी आई है. इसके कारण गोमती सेवा समाज से जुड़े युवा लगातार नदी संरक्षण के प्रयासों में जुटे हैं. आयोजन के अंतर्गत सतपाल सिंह, मनदीप सिंह, सहसचिव बख्शीश सिंह, ओमप्रकाश मौर्या, अनूप बाजपेयी और प्रियांशु त्रिपाठी सहित उपजिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव, उपजिलाधिकारी मोहम्मदी स्वाति शुक्ला, प्रशांत पांडेय, आलोक शुक्ला, तजिंदर सहित अन्य प्रकृति प्रेमी भी उपस्थित रहे.