Gomti River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • Gallery
  • संपर्क

गोमती नदी अपडेट - सुना है..यहां गोमती बहा करती थी

  • By
  • Venkatesh Dutta
  • Deepika Chaudhary
  • September-01-2018
क्रिस्टी मुर्रे ने वर्ष 2010 में प्रकाशित अपनी पुस्तक "इंडिया डार्क" में लखनऊ यात्रा संस्करण के अंतर्गत गोमती के किनारे किसी कार्यक्रम के दौरान गोमती की मोहक छटा से मंत्रमुग्ध होकर ही शायद लिखा होगा कि, गोमती नदी चांदी की तरह चमक रही थी.

कभी सम्मान और स्वाभिमान के साथ लहराती गोमती वर्तमान में अपनी जीवंतता के साथ संघर्ष कर रही है, जिसके फलस्वरूप न केवल गोमती अपितु उसपर निर्भर लाखों लोगों के भयावह भविष्य की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. निम्नांकित शब्दावली एक अल्प सा सार्थक प्रयास है कि जिन नेत्रों के सम्मुख ये पंक्तियां उद्दीप्त हो, वें इनकी गहराई में छिपे गोमती के मर्म को समझ सकें. आप और हम भले ही तकनीकी स्तर पर गोमती की पीड़ा को कम नहीं कर सकते, किन्तु अपने दूरगामी प्रयासों की अथक श्रृंखला से जन जागरूकता की अलख जगाकर गोमती के दर्द को साझा तो अवश्य ही कर सकते है:-  

सुना है, यहां गोमती बहा करती थी..

उतर पीलीभीत से, मिलकर कईं धाराओं से,

अबाध सी घुमा करती थी.

कलकल अठखेलियां, इठलाती हिलोरियां लेती,

जाकर गंगा की गोद में मिला करती थी.

सुना है, यहां गोमती बहा करती थी.

बरसाती होकर भी सदानीरा सी रहती,

अनेकों विरासतों को गोद में थामे गोमती,

संस्कृतियों में भर दुलार, सभ्यताओं को देती संवार.

लखनवी शायरों की नज्मों में खुशनुमा सी,

गुलज़ार रहा करती थी.

सुना है, यहां गोमती बहा करती थी.

फिर लोग बढ़ें, जरूरतें भी बढ़ गई,

गोमती की ज़मीन नगरों में बदल गई.

बेहिसाब मैला गोमती में बहाया जाने लगा,

तटों को पाटने का फरमान भी आने लगा.

बेचारी सी, लाचार सी वो गोमती,

बस चुपचाप हर जुल्म सहा करती थी.

सुना है, यहां गोमती बहा करती थी.

धीरे धीरे मंद पड़ रही थी गोमती की सांसें,

सरकार थी, कि बस योजनायें ही हांकें.

जनता जनार्दन भी घरों का कचरा गोमती में भरते रहे,

किनारों से गुजरते, तो हाथ नाक पर रखते रहे.

टूटी सी आस से गोमती अब हर राही को तका करती थी,

सुना है, यहां गोमती बहा करती थी.

कुछ मुट्ठी भर लोग चाहते थे गोमती को बचाना,

एक पवित्र माँ के लिए अपना नैतिक फर्ज निभाना.

पर उन कुछ बचाने वालों पर बिगाड़ने वाले हाथ पड़ गये भारी,

और अंततः गोमती अपनी तकदीर से हारी.

आज ये जो नाला सी है ना,

यहां कभी एक नदिया बड़ी प्यारी हुआ करती थी.

सुना है, यहां गोमती बहा करती थी.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

Gomti(14) pollution of gomti(2) गोमती नदी(28)

More

गोमती नदी - कुकरैल नाले को सहायक नदी बनाने का ब्लू प्रिंट हुआ तैयार

गोमती नदी - कुकरैल नाले को सहायक नदी बनाने का ब्लू प्रिंट हुआ तैयार

जब हम एक स्वस्थ नदी तंत्र की बात करते है तो केवल एक नदी नहीं अपितु उससे जुड़ी तमाम उपनदियों, प्राकृतिक ड्रेनेजों आदि पर भी हमारा ध्यान दृष्टि...
गोमती नदी अपडेट - मनरेगा के तहत गोमती उद्गम स्थल को संवारने के प्रयास हुए आरंभ

गोमती नदी अपडेट - मनरेगा के तहत गोमती उद्गम स्थल को संवारने के प्रयास हुए आरंभ

लॉकडाउन के इस दौर में गोमती नदी के कायाकल्प की आस जगी है. हाल ही में प्रदेश सरकार ने गोमती उद्गम स्थल पर मनरेगा योजना के तहत 300 मजदूरों को ...
गोमती नदी अपडेट - गोमती संरक्षण के लिए कार्य कर रहे युवाओं को एसडीएम ने किया सम्मानित

गोमती नदी अपडेट - गोमती संरक्षण के लिए कार्य कर रहे युवाओं को एसडीएम ने किया सम्मानित

गोमती नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही टीम सेव गोमती के युवाओं को हाल ही में गोला के उपजिलाधिकारी अखिलेश...
गोमती नदी अपडेट - गोमती की जमीन होगी अतिक्रमण मुक्त, आरंभ हुआ नदी सीमांकन कार्य

गोमती नदी अपडेट - गोमती की जमीन होगी अतिक्रमण मुक्त, आरंभ हुआ नदी सीमांकन कार्य

प्राचीन नदियों का जीर्णोद्धार करने के उद्देश्य से केन्द्रीय सरकार द्वारा गंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रमुख नदियों को प्...
गोमती नदी - संकट मोचन फाउंडेशन वाराणसी की रिपोर्ट, जौनपुर में गोमती का प्रदूषण पहुंचा खतरनाक स्तर पर

गोमती नदी - संकट मोचन फाउंडेशन वाराणसी की रिपोर्ट, जौनपुर में गोमती का प्रदूषण पहुंचा खतरनाक स्तर पर

जौनपुर शहर में गोमती नदी का प्रदूषण स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है. हाल ही में संकट मोचन फाउंडेशन वाराणसी के द्वारा शहर के हनुमान घाट से सैंपल ल...
गोमती नदी अपडेट - गोमती की सांस्कृतिक डॉक्यूमेंटेशन के लिए गोमती सेवा समाज ने की एक और गोमती यात्रा

गोमती नदी अपडेट - गोमती की सांस्कृतिक डॉक्यूमेंटेशन के लिए गोमती सेवा समाज ने की एक और गोमती यात्रा

सदानीरा रही गोमती हजारों वर्षों से अनेकों संस्कृतियों को सहेज रही है, कईं सभ्यताओं को पनपने में अपनी भूमिका प्रदान कर चुकी है, अनगिनत पौराणि...
गोमती नदी अपडेट - निर्मल गोमती..अविरल गोमती हेतु पुरैना घाट में आयोजित विचारगोष्ठी

गोमती नदी अपडेट - निर्मल गोमती..अविरल गोमती हेतु पुरैना घाट में आयोजित विचारगोष्ठी

गोमती नदी संरक्षण अभियान के अंतर्गत माधोटांडा से आरम्भ हुई गोमती यात्रा की श्रृंखला ''मैं हूं तुम्हारी गोमती" में लखीमपुर जिले में स्थित मोह...
गोमती नदी अपडेट - संरक्षित गोमती..संवर्धित गोमती हेतु मोहम्मदी खीरी के इमलिया घाट पर विचारगोष्ठी का आयोजन

गोमती नदी अपडेट - संरक्षित गोमती..संवर्धित गोमती हेतु मोहम्मदी खीरी के इमलिया घाट पर विचारगोष्ठी का आयोजन

नदी सेवा के अनूठे जज्बे और प्रकृति के प्रति आत्मीय भाव के गोमती नदी के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा गोमती सेवा समाज निरंतर प्रवाहमान गोमती के...
गोमती नदी अपडेट – आदि गंगा गोमती की आरती और पौधारोपण के जरिये दिया गया नदी संरक्षण का संदेश

गोमती नदी अपडेट – आदि गंगा गोमती की आरती और पौधारोपण के जरिये दिया गया नदी संरक्षण का संदेश

दीपावली का त्याहौर महज कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में समाज को अपने घर-परिवार-पड़ोस के साथ साथ नदियों और पर्यावरण के प्रति भी नैतिक जिम्मेदारी की ...

गोमती को और जानें

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy