बिरवा फाउंडेशन की सहभागीदारी में चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत प्रकृति प्रेमी सीओ मोहम्मदी श्रेष्ठा ठाकुर भी सम्मिलित हुई. प्रसिद्द मॉडल घाट अमरीदेवी पर हुए इस पौधारोपण कार्यक्रम में घाट पर नीम, जामुन, पीपल, कंजी, पाकड़ इत्यादि पौधों को रोपा गया और इनके संरक्षण का जिम्मा मंदिर के पुजारी नीरज जी और जैती निवासी राजेंद्र प्रसाद को सौंपा गया.
ज्ञातव्य हो कि टीम गोमती सेवा समाज स्थानीय स्तर पर विगत लगभग तीन सालों से गोमती नदी के संरक्षण-संवर्धन की दिशा में काम कर रही है, जिसमें टीम गोमती के द्वारा समय-समय पर पौधरोपण अभियान, घाटों की स्वच्छता, गोमती यात्राएं, फोटोग्राफी वर्कशाप, जागरुकता रैली आदि का आयोजन करती आ रही है.
इस पुनीत कार्यक्रम के अवसर पर टीम गोमती की ओर से अध्यापक एवं सचिव मनदीप सिंह, उपसचिव बक्शीश सिंह, पत्रकार ओ.पी. मौर्या, अनूप बाजपेयी, आयुष, सतनाम, हरप्रीत सिंह, सुसेन्द्र, श्याम सिंह, शक्ति वाजपेयी, देवव्रत, पुजारी नीरज एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाया.
बहुत अच्छी मुहिम चलाई है इस सी नदियां हैं ठीक नहीं हुई बल्कि इससे देश की आर्थिक स्थिति एवं सुंदरता बनी रहेगी और सबसे बड़ी समस्या पानी की है जो वह भी हल हो सकती है