मां गोमती को स्वच्छ और अविरल बनाने के क्रम में अथक रूप से जुटी गोमती सेवा समाज अपने निरंतर प्रयासों से गोमती को निर्मल बनाने के साथ साथ आम जन को भी जागरूक करने का कार्य कर रही है. गत वर्ष गोमती संरक्षण अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए गोमती सेवा समाज द्वारा निर्णय लिया गया था कि गोमती के कुछ घाटों को आदर्श घाट बनाया जाएगा.
इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए मोहम्मदी से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमरीदेवी घाट को मॉडल घाट बनाने के लिए प्रयासों की श्रृंखला आरंभ की थी, जिसमें घाट की स्वच्छता, वृक्षारोपण इत्यादि सम्मिलित था.
हाल ही में गोमती घाट संरक्षण अभियान को बल देते हुए टीम गोमती सेवा समाज ने आदर्श अमरीदेवी घाट का निरीक्षणात्मक भ्रमण कर वहां के हालातों का जायजा लिया. निरीक्षण करते हुए नष्ट हो चुके पौधों के स्थान पर पुन: पौधारोपण किया गया और सभी रोपित पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी घाट के पुजारी नीरज जी को सौंपी गयी. इसके अतिरिक्त मौजूदा टीम के द्वारा विचारगोष्ठी कर आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा भी तैयार की गयी.
इस अवसर पर टीम गोमती सेवा समाज की और से मनदीप सिंह, बक्शीश सिंह, ओ.पी.मौर्या, रेंगाई हरदोई से बटेश्वर दयाल, मंदिर के पुजारी नीरज जी सहित अन्य प्रकृति प्रेमी इस पुनीत कार्यक्रम के साक्षी बनें. आशा है भविष्य में इसी प्रकार के कार्यक्रम अबाध रूप से किये जाते रहेंगे.