लोगों को पर्यावरण, नदी व स्वास्थ्य
के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से निकाली गई 30 किलोमीटर मैराथन यात्रा के
अंतर्गत गोमती मित्रों सहित समाज के सभी वर्गों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की. इस यात्रा
को सेना के जवानों ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें कक्षा एक के सात
वर्षीय गुरमन सिंह सबसे कम उम्र के प्रतिभागी रहे.
गोमती सेवा समाज के गोमती संरक्षण अभियान के तहत आयोजित यात्राओं की श्रृंखला में प्रथम बार गोमती साइकिल मैराथन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह के नेतृत्व में इस गोमती मैराथन को सेना से रिटायर सूबेदार हरदीप सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गोमती मैराथन की शुरुआत मोहम्मदी नगर से होकर अमरीदेवी घाट, टेढ़ेनाथघाट व जंगलीनाथ होते हुए मैराथन का समापन फोटोफ़ग्राफर सतपाल सिंह के निवास अलीनगर में हुआ.
इस गोमती मैराथन का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस को गोमती नदी, पर्यावरण के प्रति जागरुक करना और इनके प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराना है. इसके साथ-साथ समाज में साइकिल पर चलने को लेकर जो संकोच व लज्जा व्याप्त है, उसे दूर करना व साइकिल चलाकर स्वस्थ समाज का निर्माण करना आदि उद्देश्यों को ध्यान में रखकर इस साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया.
बताते चले कि गोमती सेवा समाज पिछले 2 वर्षो से लोगों को गोमती के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम व यात्राएं आयोजित करता आ रहा हैं. इसी उद्देश्य से गोमती सेवा समाज की टीम अथक प्रयास कर रही है.
समापन पर सभी प्रतिभागियों को तस्वीरें भेंट की गईं व सतपाल सिंह ने कहा कि समाज को अब पर्यावरण, नदी को बचाने के लिए आगे आना ही होगा, अन्यथा आने वाली पीढ़ियाँ हम सभी को कोसेंगी कि हमारे पूर्वज हम सभी के लिए स्वच्छ हवा ,स्वच्छ पानी तक छोड़कर नहीं गये. शायद आने वाले भविष्य में हमारी पीढ़ियों के पास भवन होंगे, कारें होगीं, लेकिन जीवन के लिए शुध्द हवा व पीने के लिए शुध्द पानी न होगा. अब नहीं जागे तो कब जागेगें. हमारी आने वाली संतानों को ये सब झेलना न पड़े, इस उद्देश्य हेतु गोमती सेवा समाज निरंतर प्रयासरत है.
इस विलक्षण मैराथन में टीम के संयोजक व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह के साथ साथ टीम के सदस्यों में बख्शीश सिंह, ओ.पी.मौर्या, अनुभव गुप्ता, अनूप बाजपेयी, मनदीप सिंह, प्रियांशु त्रिपाठी, सुखदेव सिंह आदि के साथ साथ सूबेदार हरदीप सिंह, जसवंत सिंह, अमरदीप सिंह, अमन चौहान, अजीज अहमद, शिवम राठौर, रविप्रकाश शुक्ला, मयंक गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार, लाल सिंह, शिशुपाल सिंह, विनय आनन्द, गौरव मिश्रा, हर्षित सिंह, दीपक कुमार, गुरमन सिंह, सरवन सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.