Gomti River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • Gallery
  • संपर्क

गोमती नदी अपडेट - गोमती की वास्तविक दशा जानने हेतु गोमती सेवा समाज की आठवीं पैदल गोमती यात्रा

  • By
  • Mandeep Singh
  • June-25-2019

अवध क्षेत्र के अदब और तहजीबों से भरे इतिहास को अपनी गोद में समाहित करने वाली गोमती नदी जो अपने सदानीरा स्वाभाव के लिए जानी जाती थी, आज मानवीय लालच के अधीन होकर स्वयं अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. गोमती सदियों से अपनी लहरों में धार्मिक सद्भावना, परंपरागत लोक इतिहास तथा सदियों की अध्यात्मिक उन्नतियों की अठखेलियों को दृष्टिगोचर करती आई है. नदी क्षेत्र के सभी जिलों मसलन; लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सुल्तानपुर, जौनपुर इत्यादि से भी गोमती का कोई न कोई ख़ास सांस्कृतिक नाता जुड़ा हुआ है, परन्तु आज इन जिलों में गोमती या तो प्रदूषण के चलते दम तोड़ रही है या फिर अतिक्रमण, अवैध खनन, प्रशासनिक लापरवाही आदि के चलते नदी विभिन्न स्थानों पर सूख चुकी है.  

गोमती सेवा समाज इन्हीं समस्याओं के प्रति आम जन और प्रशासन का ध्यान केन्द्रित कराने के मंतव्य से “गोमती यात्रा” का आयोजन करता आ रहा है. “गोमती बचाओ अभियान” के अंतर्गत की जाने वाली इन पद यात्राओं के जरिये टीम गोमती सेवा समाज न केवल गोमती नदी के संवर्धन का प्रयास करती है, अपितु साथ ही नदी किनारे पौधारोपण, घाटों पर स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान एवं पद यात्राओं आदि के माध्यम से भी गोमती को निर्मल बनाने की पहल भी की जाती रही है.

हाल ही में गोमती नदी की समस्याओं का जमीनी स्तर पर अवलोकन करने के उद्देश्य से गोमती सेवा समाज ने आठवीं गोमती पद यात्रा का आयोजन किया, जिसके अंतर्गत 11 सदस्यी टीम ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर श्री सतपाल सिंह जी के अगुवाई में पैदल यात्रा की. अमरी देवी घाट से जंगलीनाथ तक की गयी इस पद यात्रा में विभिन्न स्थानों पर गोमती की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया गया.  

मोहम्मदी क्षेत्र से कुछ युवाओं की टीम अनवरत रूप से गोमती नदी के संरक्षण-संवर्धन के लिए विभिन्न अवसरों पर घाटों पर साफ सफाई, पौधारोपण अभियान, गोमती यात्राएं व जागरुकता अभियान चला रही है. साथ ही अपनी यात्राओं की श्रृंखला को विस्तार देते हुए की गयी इस आठवीं यात्रा के माध्यम से लगभग मरणासन्न गोमती नदी की वर्तमान स्थिति को जानने के प्रयास किये गए.

यात्रा के दौरान टीम ने पाया कि पिछले वर्ष जून माह में गोमती नदी की जो स्थिति थी, उसमें इस वर्ष भी जून माह तक कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि स्थितियां और अधिक बिगड़ गयी हैं.  

टीम गोमती की ओर से अपने विचार साझा करते हुए अध्यापक एवं गोमती सेवा समाज सचिव श्री मनदीप सिंह ने बताया कि,

“इस वर्ष गोमती नदी की स्थिति पिछले वर्ष की तुलना में कई गुना अधिक खराब है और यदि जल्द गोमती नदी को बचाने के लिए शासन-प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाये, तो गोमती नदी इतिहास बनकर रह जाएगी. जिस प्रकार पडोसी जिले शाहजहाँपुर की पुवायां तहसील में पन्नघाट पर गोमती संरक्षण के लिए प्रशासन ने कुछ सख्त उठाते हुए गोमती नदी के चौड़ीकरण व पौधरोपण का कार्य प्रारम्भ किया है, यदि ऐसा ही प्रत्येक जिले एवं तहसील में किया जाए तो गोमती नदी को संरक्षित किया जा सकता है.”

टीम के ही अन्य सदस्य श्री अनूप बाजपेयी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि,

“बिना आम जनमानस के सहयोग के इतनी बड़ी नदी को बचाया नहीं जा सकता, गोमती को बचाने के लिए आज जनता को आगे आना होगा और नदी-संरक्षण की दिशा में पहल करनी होगी.”

प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह ने गोमती की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगोचर करते हुए कहा कि,

“जैसा व्यवहार हम प्रकृति के साथ करेंगे, ठीक वैसा ही व्यवहार प्रकृति हमारे साथ करने वाली है. इसलिए हमें जल, जमीन, जंगल से अच्छा व्यवहार करना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को हमारे प्रकृति विरुद्ध कार्यों का परिणाम न भोगना पड़े.”

गोमती पद यात्रा के इस शुभ अवसर पर टीम गोमती के संयोजक सतपाल सिंह, सचिव मंदीप सिंह के साथ साथ बक्शीश सिंह, ओ. पी. मौर्या, अनूप बाजपेयी, प्रियांशु त्रिपाठी, गौरव मिश्रा, रजत दीक्षित, आयुष मौर्या के साथ साथ अन्य गोमती मित्र उपस्थित रहे तथा गोमती यात्रा के जरिये आम जन को जागरूक करने में अपना योगदान अंकित किया. 

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

कमेंट्स

  • Mandeep Singh
  • May 15, 2020, 10:18 a.m.

हम आपके प्रकृति प्रेम को नमन करते हैं। गोमती नदी के लिए आपकी पहल सराहनीय।

Related Tags

GOMTI RIVER(1)

More

गोमती नदी - कुकरैल नाले को सहायक नदी बनाने का ब्लू प्रिंट हुआ तैयार

गोमती नदी - कुकरैल नाले को सहायक नदी बनाने का ब्लू प्रिंट हुआ तैयार

जब हम एक स्वस्थ नदी तंत्र की बात करते है तो केवल एक नदी नहीं अपितु उससे जुड़ी तमाम उपनदियों, प्राकृतिक ड्रेनेजों आदि पर भी हमारा ध्यान दृष्टि...
गोमती नदी अपडेट - मनरेगा के तहत गोमती उद्गम स्थल को संवारने के प्रयास हुए आरंभ

गोमती नदी अपडेट - मनरेगा के तहत गोमती उद्गम स्थल को संवारने के प्रयास हुए आरंभ

लॉकडाउन के इस दौर में गोमती नदी के कायाकल्प की आस जगी है. हाल ही में प्रदेश सरकार ने गोमती उद्गम स्थल पर मनरेगा योजना के तहत 300 मजदूरों को ...
गोमती नदी अपडेट - गोमती संरक्षण के लिए कार्य कर रहे युवाओं को एसडीएम ने किया सम्मानित

गोमती नदी अपडेट - गोमती संरक्षण के लिए कार्य कर रहे युवाओं को एसडीएम ने किया सम्मानित

गोमती नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही टीम सेव गोमती के युवाओं को हाल ही में गोला के उपजिलाधिकारी अखिलेश...
गोमती नदी अपडेट - गोमती की जमीन होगी अतिक्रमण मुक्त, आरंभ हुआ नदी सीमांकन कार्य

गोमती नदी अपडेट - गोमती की जमीन होगी अतिक्रमण मुक्त, आरंभ हुआ नदी सीमांकन कार्य

प्राचीन नदियों का जीर्णोद्धार करने के उद्देश्य से केन्द्रीय सरकार द्वारा गंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रमुख नदियों को प्...
गोमती नदी - संकट मोचन फाउंडेशन वाराणसी की रिपोर्ट, जौनपुर में गोमती का प्रदूषण पहुंचा खतरनाक स्तर पर

गोमती नदी - संकट मोचन फाउंडेशन वाराणसी की रिपोर्ट, जौनपुर में गोमती का प्रदूषण पहुंचा खतरनाक स्तर पर

जौनपुर शहर में गोमती नदी का प्रदूषण स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है. हाल ही में संकट मोचन फाउंडेशन वाराणसी के द्वारा शहर के हनुमान घाट से सैंपल ल...
गोमती नदी अपडेट - गोमती की सांस्कृतिक डॉक्यूमेंटेशन के लिए गोमती सेवा समाज ने की एक और गोमती यात्रा

गोमती नदी अपडेट - गोमती की सांस्कृतिक डॉक्यूमेंटेशन के लिए गोमती सेवा समाज ने की एक और गोमती यात्रा

सदानीरा रही गोमती हजारों वर्षों से अनेकों संस्कृतियों को सहेज रही है, कईं सभ्यताओं को पनपने में अपनी भूमिका प्रदान कर चुकी है, अनगिनत पौराणि...
गोमती नदी अपडेट - निर्मल गोमती..अविरल गोमती हेतु पुरैना घाट में आयोजित विचारगोष्ठी

गोमती नदी अपडेट - निर्मल गोमती..अविरल गोमती हेतु पुरैना घाट में आयोजित विचारगोष्ठी

गोमती नदी संरक्षण अभियान के अंतर्गत माधोटांडा से आरम्भ हुई गोमती यात्रा की श्रृंखला ''मैं हूं तुम्हारी गोमती" में लखीमपुर जिले में स्थित मोह...
गोमती नदी अपडेट - संरक्षित गोमती..संवर्धित गोमती हेतु मोहम्मदी खीरी के इमलिया घाट पर विचारगोष्ठी का आयोजन

गोमती नदी अपडेट - संरक्षित गोमती..संवर्धित गोमती हेतु मोहम्मदी खीरी के इमलिया घाट पर विचारगोष्ठी का आयोजन

नदी सेवा के अनूठे जज्बे और प्रकृति के प्रति आत्मीय भाव के गोमती नदी के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा गोमती सेवा समाज निरंतर प्रवाहमान गोमती के...
गोमती नदी अपडेट – आदि गंगा गोमती की आरती और पौधारोपण के जरिये दिया गया नदी संरक्षण का संदेश

गोमती नदी अपडेट – आदि गंगा गोमती की आरती और पौधारोपण के जरिये दिया गया नदी संरक्षण का संदेश

दीपावली का त्याहौर महज कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में समाज को अपने घर-परिवार-पड़ोस के साथ साथ नदियों और पर्यावरण के प्रति भी नैतिक जिम्मेदारी की ...

गोमती को और जानें

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy