दिंनाक - 17 अक्तूबर, 2017
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
जीवनदायिनी गोमती के जीवन को बचाने तथा उसकी अविरलता को जीवित रखने के उद्देश्यार्थ प्रदेश के जिला जौनपुर के निवासियों द्वारा गोमती के प्रति जागरूकता देखी जा रही है. गोमती स्वच्छता अभियान के तहत घाट समिति अध्यक्ष श्री गौतम गुप्ता के संचालन में अक्टूबर,2017 में हनुमान घाट की सफाई का बीड़ा उठाया गया. पुलिस प्रशासन, अपर जिला अधिकारियों तथा आम जनता के सहयोग से गोमती के एतिहासिक हनुमान घाट पर स्वच्छता की अलख जगाई गयी.
गोमती स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत घाट की सफाई की गयी, जगह जगह जमें कूड़े -कचरे का निस्तारण किया गया तथा कोलवाली पुलिस द्वारा घाट पर कूड़ेदानों का प्रबंध भी किया गया. जौनपुर के अधिकारियों ने इस अभियान के लिए नगर पालिका के कर्मियों, स्वच्छ गोमती अभियान के सदस्यों को प्रोत्साहित किया. घाट समिति अध्यक्ष गौतम गुप्ता को नक़द पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. हनुमान घाट पर मौजूद सभी लोगों ने गोमती की स्वच्छता व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प भी ग्रहण किया.