नदियों के लिए 22 वां वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय दिवस आगामी 14 मार्च को मनाया जा रहा है, जीवनदायिनी नदियों को वास्तविक सम्मान देने के मंतव्य से इस दिवस पर आप भी एक कदम आगे बढ़ाएं और गोमती सेवा समाज के "सेव गोमती कैंपेन" के साथ जुडें. “सेव गोमती कैंपेन” के तहत वन्यजीवन संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था “विंग्स फॉर वाइल्ड” की सहभागिता में गोमती सेवा समाज अमरी घाट (निकट मोहम्मद खीरी) पर स्वच्छता अभियान चला रहा है. कार्यक्रम का समय 14 मार्च को प्रात: 7:30 बजे से रखा गया है.
हमारे जीवनचक्र को बनाए रखने और प्रकृति की गरिमा को बरक़रार
रखने के लिए आवश्यक है कि हमारी नदियां अविरल एवं निर्मल होकर बहती रहें. नदियों
के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाही दिवस, उस एकजुटता को समर्पित है - जब विश्व भर के विविध समुदाय एक
साथ एक स्वर में यह कहते हैं कि हमारी नदियां अत्याधिक महत्वपूर्ण हैं, इनकी स्वच्छता और
अविरलता हमारा सामाजिक और नैतिक उत्तरदायित्व है.
आज हमारा प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए कि हम अपने
जल-स्त्रोतों की रक्षा करें और समाज में भी यह समझ विकसित करने का प्रयास करें कि
पानी हर क्षेत्र में हमारे जीवन को प्रभावित करता है. "जल है तो कल है", यह पंक्ति जब
कागजी दुनिया से बाहर निकल कर जन जन मानसिकता में घर कर जाएगी, तभी हमारी नदियां
निर्मल हो पाएंगी.
नदी-सेवा के इस पुनीत कार्यक्रम में गोमती सेवा समाज एवं
विंग्स फ़ॉर वाइल्ड आप सभी को हार्दिक तौर पर आमंत्रित करते हैं, अपनी भागीदारी
दर्ज करा आप भी पावन गोमती का आशीष प्राप्त करें. “स्वच्छ गोमती, अविरल गोमती”, की
ओर एक पहल अवश्य करें.
कार्यक्रम की जानकारी -
स्थान : अमरीघाट (निकट मोहम्मद खीरी)
दिनांक : 14 मार्च
समय : प्रातः 7:30 बजे
संपर्क सूत्र : मनदीप सिंह (9621266075)