Gomti River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • गैलरी
  • संपर्क

गोमती नदी अपडेट – 22वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय नदी कार्यवाही दिवस पर गोमती नदी की स्वयंसेवा हेतु आप सभी को सादर निमंत्रण

  • By
  • Deepika Chaudhary
  • Mandeep Singh
  • March-11-2019

    नदियों के लिए 22 वां वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय दिवस आगामी 14 मार्च को मनाया जा रहा है, जीवनदायिनी नदियों को वास्तविक सम्मान देने के मंतव्य से इस दिवस पर आप भी एक कदम आगे बढ़ाएं और गोमती सेवा समाज के "सेव गोमती कैंपेन" के साथ जुडें. “सेव गोमती कैंपेन” के तहत वन्यजीवन संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था “विंग्स फॉर वाइल्ड” की सहभागिता में गोमती सेवा समाज अमरी घाट (निकट मोहम्मद खीरी) पर स्वच्छता अभियान चला रहा है. कार्यक्रम का समय 14 मार्च को प्रात: 7:30 बजे से रखा गया है.

    हमारे जीवनचक्र को बनाए रखने और प्रकृति की गरिमा को बरक़रार रखने के लिए आवश्यक है कि हमारी नदियां अविरल एवं निर्मल होकर बहती रहें. नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाही दिवस, उस एकजुटता को समर्पित है - जब विश्व भर के विविध समुदाय एक साथ एक स्वर में यह कहते हैं कि हमारी नदियां अत्याधिक महत्वपूर्ण हैं, इनकी स्वच्छता और अविरलता हमारा सामाजिक और नैतिक उत्तरदायित्व है.

    आज हमारा प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए कि हम अपने जल-स्त्रोतों की रक्षा करें और समाज में भी यह समझ विकसित करने का प्रयास करें कि पानी हर क्षेत्र में हमारे जीवन को प्रभावित करता है. "जल है तो कल है", यह पंक्ति जब कागजी दुनिया से बाहर निकल कर जन जन मानसिकता में घर कर जाएगी, तभी हमारी नदियां निर्मल हो पाएंगी.

    नदी-सेवा के इस पुनीत कार्यक्रम में गोमती सेवा समाज एवं विंग्स फ़ॉर वाइल्ड आप सभी को हार्दिक तौर पर आमंत्रित करते हैं, अपनी भागीदारी दर्ज करा आप भी पावन गोमती का आशीष प्राप्त करें. “स्वच्छ गोमती, अविरल गोमती”, की ओर एक पहल अवश्य करें.  

    कार्यक्रम की जानकारी -

    स्थान : अमरीघाट (निकट मोहम्मद खीरी)

    दिनांक : 14 मार्च  

    समय : प्रातः 7:30 बजे

    संपर्क सूत्र : मनदीप सिंह (9621266075)

इस इवेंट में आरएसवीपी करें

गोमती नदी अपडेट - मढ़ियाघाट स्थित ऐतिहासिक बाबा पराशर मंदिर पर गोमती सेवा समाज की सप्तम गोमती यात्रा

गोमती नदी अपडेट - मढ़ियाघाट स्थित ऐतिहासिक बाबा पराशर मंदिर पर गोमती सेवा समाज की सप्तम गोमती यात्रा रिसर्च

प्रकृति को करीब से जानने और गोमती नदी की समस्याओं का बेहतर अवलोकन करने के उद्देश्य से गोमती सेवा समाज विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध...
गोमती नदी अपडेट - गोमती सेवा समाज की प्रथम गोमती साइकिल मैराथन

गोमती नदी अपडेट - गोमती सेवा समाज की प्रथम गोमती साइकिल मैराथन रिसर्च

लोगों को पर्यावरण, नदी व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से निकाली गई 30 किलोमीटर मैराथन यात्रा के अंतर्गत गोमती मित्रों सहित समा...
Gomti Nadi Update - Study on performance evaluation of STPs in Lucknow and Issues of wastewater sustainability

Gomti Nadi Update - Study on performance evaluation of STPs in Lucknow and Issues of wastewater sustainability रिसर्च

Sustainable water and Sanitation : Best management practices - "Potential and Challenges" ...
Gomti nadi update - Restoration of the Gomti Riverfront in Lucknow : Claude Martin’s Legacy

Gomti nadi update - Restoration of the Gomti Riverfront in Lucknow : Claude Martin’s Legacy रिसर्च

The 18th-century French adventurer Claude Martin left an extraordinary architectural legacy in Lucknow, the city of the Nawabs. Many buildi...
गोमती नदी अपडेट - सुना है..यहां गोमती बहा करती थी

गोमती नदी अपडेट - सुना है..यहां गोमती बहा करती थी रिसर्च

क्रिस्टी मुर्रे ने वर्ष 2010 में प्रकाशित अपनी पुस्तक "इंडिया डार्क" में लखनऊ यात्रा संस्करण के अंतर्गत गोमती के किनारे किसी कार्यक्रम के दौ...
गोमती नदी अपडेट - गोमती की अविरलता हेतु हनुमान घाट पर स्वच्छता अभियान

गोमती नदी अपडेट - गोमती की अविरलता हेतु हनुमान घाट पर स्वच्छता अभियान रिसर्च

दिंनाक - 17 अक्तूबर, 2017 जौनपुर, उत्तर प्रदेश जीवनदायिनी गोमती के जीवन को बचाने तथा उसकी अविरलता को जीवित रखने के उद्देश्यार्थ प्रदेश के जि...
गोमती नदी अपडेट - गोमती की दशा बदतर: बगैर शोधन सीवेज किया जा रहा है गोमती के हवाले

गोमती नदी अपडेट - गोमती की दशा बदतर: बगैर शोधन सीवेज किया जा रहा है गोमती के हवाले रिसर्च

4 जून, 2018लखनऊ, उत्तर प्रदेश गोमती को सीवेज की मुक्त करने की कोशिशें मजाक बनकर रह गई है. जल निगम ने अपने ही दावे को धता बता कर हर रोज सै...
गोमती नदी अपडेट - गोमती घाट पर इफ़्तार - गंगा जमुनी तहज़ीब की अनूठी झांकी

गोमती नदी अपडेट - गोमती घाट पर इफ़्तार - गंगा जमुनी तहज़ीब की अनूठी झांकी रिसर्च

11 जून, 2018लखनऊ, उत्तर प्रदेश गोमती केवल अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के कारण लखनऊ में ही नहीं अपितु विभिन्न प्रवाह क्षेत्रों सीतापुर, हरदोई, पीली...
गोमती नदी अपडेट - सूख रही गोमती की धारा, कैसे होगा संरक्षण ?

गोमती नदी अपडेट - सूख रही गोमती की धारा, कैसे होगा संरक्षण ? रिसर्च

10 जून, 2018लखनऊ, उत्तर प्रदेश गोमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की तमाम योजनाओं नेनदियों की हालत को केवल खराब ही किया है. वर्तमान में गोमती नदी की...

गोमती को और जानें

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy